सुपुर्द ए खाक हुआ असद मां-बाप नहीं देख सके चेहरा
प्रयागराज में हुआ असद का अंतिम संस्कार
गुलाम मोहम्मद को भी आज ही दफनाया गया
पिता के इंतकाल के वक्त भी जेल में था अतीक
प्रयागराज 15 अप्रैल 2023. उमेश पाल हत्याकांड में शनिवार का दिन अहम है। यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान सभी की नजर अतीक अहमद और शाइस्ता पर रही। अतीक ने जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थी, लेकिन पहले ही उसके बेटे को दफना दिया गया।