President Draupadi Murmu Shimla Visit: शिमला दौरे के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मैन्यू तैयार, गुच्छी के साथ परोसी जाएगी सेब की खीर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक शिमला में रहेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर हिमाचल पर्यटन निगम ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राष्ट्रपति के दौरे के लिए खाने का मैन्यू राष्ट्रपति भवन की ओर से फाइनल हो चुका है. उनके इस दौरे पर उन्हें गुच्छी की सब्जी, राजमा का मदरा और सेब की खीर परोसी जाएगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चांदी की परत वाली थाली में नाश्ता, लंच और डिनर परोसा जाएगा. शिमला दौरे पर राष्ट्रपति को हिमाचली खाने का स्वाद चखाया जाएगा.
देश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राष्ट्रपति के दौरे के लिए सभी तैयारियां पूरी की गई हैं. राष्ट्रपति के लिए खाना बनाने वाले कर्मचारियों के भी कोरोना टेस्ट किए जाएंगे, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिमला स्थित राज्य अतिथि गृह पीटर हॉफ में लंच और राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट में डिनर करेंगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. यह कार्यक्रम दोपहर बाद 3:10 पर शुरू होगा.
बॉर्डर एरिया में बढ़ाई गई चौकसी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करीब 1 घंटे 10 मिनट तक विश्वविद्यालय में रुकेंगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर एरिया को सील कर दिया गया है. बिना चेकिंग किसी भी गाड़ी को प्रदेश में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. इसके अलावा शिमला में बनाए गए छह सेक्टर में 1 हजार 500 से अधिक जवान राष्ट्रपति की सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात रहेंगे. राष्ट्रपति के शिमला दौरे को लेकर शहर की जनता के साथ पूरे प्रदेश के लोग उत्साहित हैं.