कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बैतूल से खेड़ी ताप्ती तक निकली चुनरी पदयात्रा, हजारों भक्त हुए शामिल

बैतूल में कार्तिक पूर्णिमा पर मां ताप्ती को 111 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई। इस दौरान किसानों को प्राकृतिक आपदा से बचाने और जिले की खुशहाली की मन्नत मांगी गई।
मध्य प्रदेश के बैतूल में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 27 नवम्बर सोमवार को सूर्य पुत्री जीवनदायिनी मां ताप्ती की चुनरी पदयात्रा खेड़ी ताप्ती घाट तक निकाली गई। यहां मां ताप्ती को 111 मीटर की चुनरी चढ़ाई गई। बता दें कि यह पदयात्रा निलय डागा व उनकी धर्मपत्नी दीपाली डागा के नेतृत्व में निकाली गई। इस दौरान किसानों को प्राकृतिक आपदा से बचाने और जिले की खुशहाली की मन्नत मांगी गई।
बता दें कि प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली इस पदयात्रा में ताप्ती भक्त निलय डागा के साथ उनकी धर्मपत्नी दीपाली भी घाट तक हजारों श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा करती हैं। उनकी इसी आस्था और मनोबल को देखते हुए हजारों की संख्या में महिलाओं ने भी ताप्ती तक पदयात्रा करना शुरू कर दिया है। पदयात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए डागा ने बताया कि नर्मदा परिक्रमा यात्रा से प्रेरित होकर वे जिले में लगातार सातवें वर्ष यात्रा कर रहे हैं। वे यह यात्रा जिले में खुशहाली के लिए कर रहे। उन्होंने कहा कि विगत 7 वर्षों से यात्रा किसी भी तरह के राजनीति उद्देश्य से नहीं बल्कि विशुद्घ धार्मिक भावना से निकाली जा रही है।