Sukanya Samriddhi Yojana :बेटी को बनाएं लखपति, जानिए सबसे आसान तरीका
म बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना की जिसे सरकार ने बेटियों के लिए शुरू किया।अगर आप बेटी के पिता हैं और हमेशा बेटी के भविष्य की टेंशन में रहते हैं तो ये खबर आपकी इस समस्य को कुछ कम कर देगी। इसके साथ ही ये योजना आपको टैक्स की बचत करने में भी मदद करेगी। ह अगर आप उन में से हैं जिन्होंने अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि अकाउंट (Sukanya Samriddhi Yojana) पहले ही खोल रखा है लेकिन कोरोना की वजह से आप उसमें पोस्ट ऑफिस जाकर पैसे नहीं जमा कर पा रहे हैं तो टेंशन की कोई बात नहीं है क्योंकि अब आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन कर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस योजना के फायदे और कैसे आप आसानी से सुकन्या समृद्धि में पैसे जमा कर पाएंगे
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा करने का तरीका
पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया है तो आप घर बैठे हर महीने इसमें पैसा जम कर सकते हैं।
इस अकाउंट में पैसा जमा करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक खाते से IPPB (India Post Payment Bank) खाते में पैसे जोड़ें।
इसके बाद DOP Products पर जाएं, जहां आपको सुकन्या समृद्धि खाता दिखाई देगा और आप उसका चयन कर लें।
अपना SSY अकाउंट नंबर और फिर DOP कस्टमर आईडी लिखें।इसके बाद सामान्य पेमेंट प्रोसेस की तरह किस्त की अवधि और राशि चुनें।
इसके बाद प्रोसेस पूरा कर दें, जिसके बाद आपके खाते में पैसे चले जाएंगे।
साथ ही बता दें कि IPPB (India Post Payment Bank) पोस्ट ऑफिस का मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के बाद अपने सेविंग अकाउंट को इससे लिंक करना होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना में कौन निवेश कर सकता है?
सुकन्या समृद्धि खाता बेटी के नाम पर माता पिता खोल सकते हैं।
बेटी के जन्म से 10 साल की उम्र तक कभी भी इस खाते को खुलवाया जा सकता है।
एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक खाता ही खुलवाया जा सकता है।माता-पिता एक ही बेटी के लिए अलग-अलग खाता नहीं खुलवा सकते हैं।
परिवार में ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों के लिए खाता खुलवाया जा सकता है।
विशेष केस में जैसे, जुड़वां/तिड़वा बच्चों के मामले में दो से ज्यादा खाते खुलवाने की अनुमति है
जानिए क्या है ये खास स्कीम
सुकन्या समृद्धि योजना में आप कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इसकी मैच्योरिटी 21 साल है लेकिन इसमें अभिभावक को 14 साल ही निवेश करना होता है। इस योजना में आपकी ओर से जितना निवेश होगा, मैच्योरिटी पर तीन गुना मुनाफा मिलेगा। इस खाते को लड़की 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है।