PM मोदी बोले- बदलाव देखिए कभी जिनसे नहीं होती थी पूछताछ अब दे रहे लूट का हिसाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुपुर में रविवार को रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘ऐसा क्यों है कि भ्रष्टाचार से जुड़े हर आदमी का रिश्ता कांग्रेस या उसके किसी नेता से मिलता है.’ चिदंबरम को रिकाउंटिंग मिनिस्टर बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, अब तमिलनाडु के सबसे बुद्धिमान रिकाउंटिंग मिनिस्टर की बात करते हैं जो खुद को दुनिया के सबसे ज्ञानी इंसान समझते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने आरक्षण प्रणाली में बदलाव करके सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है. हमनें मोबाइल रिचार्ज और आइसक्रीम में फैमिली पैक के बारे में सुना है. लेकिन अब एक परिवार को जमानत पाने के लिए भी पैक मिला है. आज भारत का बदलाव देखिए. जिन लोगों ने सोचा था कि उनसे कभी पूछताछ नहीं की जा सकती. अब उन्हें भी लूट का हिसाब देना पड़ रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुपुर के व्यापारियों की नमो टी-शर्ट की तरह ‘नमो माल’ बनाने को लेकर काफी प्रशंसा की. उनकी उद्यमी भावना को सराहा. उन्होंने शांति की पहल के लिए एक जैन गुरु की भी प्रशंसा की. इस दौरान तमिलनाडु की भाजपा अध्यक्ष डॉ. तमिलसाईं सुंदरराजन ने विपक्षी द्रमुक पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर पहुंचे तो वहां ‘वेंडुम मोदी’ वी वांट मोदी जैसे नारे लगने लगे. इसके साथ ही किसानों के प्रतिनिधियों ने समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा करने पर उन्हें चांदी का एक नारियल भेंट किया
पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों तक देश पर राज करने वालों ने रक्षा के क्षेत्र पर कोई चिंता नहीं की. कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई घोटाले किए और उसने सालों तक रक्षा बलों का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया. एनडीए सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों ने कुछ लोगों को दुखी कर दिया है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार का राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति एक अलग नजरिया है. यह हमारा सपना था कि हम रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बने. इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया गया है कि अगर राष्ट्र को सुरक्षित रखना है, तो सेना को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब राष्ट्र स्वस्थ होता है तो वह तेजी से विकास करता है. अब तक 11 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके हैं. अब तक 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है. 2022 तक देश के सभी के लिए घर देने का लक्ष्य है. अभी तक 1.3 करोड़ घर तैयार हो चुके हैं. भारत के विकास पर पूरी दुनिया की नजर है. करोड़ों ईमानदार टैक्सपेयर्स की वजह से ऐसा संभव हो पाया है. 5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर टैक्स नहीं लगाने का इस बार के बजट में ऐलान किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘तिरुपुर का असंगठित क्षेत्र और एसएसएमई सेक्टर से नाता है. इस बार के बजट में फैक्ट्री, घर, छोटे उद्योग आदि में काम करने वालों की सुरक्षा के लिए 3000 रुपये तक की पेंशन सुनिश्चित करने का ऐलान किया गया. एनडीए की सरकार के काम करने का तरीका अलग है, जिसने पिछले कई सालों तक देश पर राज किया उसने रक्षा सेक्टर पर ध्यान नहीं दिया. केवल अपने लोगों की मदद और दलाली की गई
पीएम ने रैली की शुरुआत करते हुए कहा कि ये तिरुपुर बहादुरों की धरती है. ये कुमारन की धरती है, जिन्होंने तिरंगा के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया. ये धीरन चिन्नमलाई की धरती है, जिनकी वीरता पूरे देश को प्रेरित करती है
पीएम मोदी ने कहा, एनडीए सरकार के अच्छे काम ने कुछ लोगों को बहुत दुखी किया है और उनकी नाखुशी मोदी के लिए हताशा और दुर्व्यवहार में बदल गई है. मोदी को गाली देने की विपक्ष की राजनीतिक संस्कृति उन्हें टेलीविजन में कुछ जगह दे सकती है, लेकिन चुनाव देश के लिए एक दृष्टि से लड़े जाते हैं, न कि निंदा करने और हमला करने के लिए
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘गठबंधन का एजेंडा सिर्फ और सिर्फ ‘मोदी’ है. उनका विकास के लिए कोई विजन नहीं है. विपक्ष केवल दहशत फैलाने में अच्छा है. फिर से उन्होंने देश के किसानों, गरीबों और युवाओं को गुमराह करने की कोशिश की है
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं चुनौती देता हूं कि वो मुझे एक ऐसा उदाहरण बता दें जहां बीजेपी ने राष्ट्र में सामाजिक न्याय प्रणाली को बदल दिया हो. इसके विपरीत, जब तीसरी मोर्चा सरकार थी, जहां DMK और कांग्रेस दोनों ने SC और ST समुदायों के लिए पदोन्नति में आरक्षण हटा दिया था
पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों तक देश पर राज करने वालों ने रक्षा के क्षेत्र पर कोई चिंता नहीं की. कांग्रेस ने रक्षा क्षेत्र से जुड़े कई घोटाले किए और उसने सालों तक रक्षा बलों का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया. एनडीए सरकार द्वारा किए गए अच्छे कार्यों ने कुछ लोगों को दुखी कर दिया है