पीएम मोदी की किर्गिस्तान यात्रा के लिए पाक हवाई क्षेत्र खोलने का अनुरोध किया गया

नई दिल्ली । भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किर्गिस्तान दौरे के लिए पाकिस्तान से हवाई क्षेत्र खोलने का अनुरोध किया है। मोदी 13-14 जून को शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) की शीर्ष बैठक में हिस्सा लेने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक जाएंगे।
26 फरवरी को बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा को बंद कर दिया था। इसके बाद से अब तक कुल 11 में से केवल दो रूट ही खोले गए हैं, जो दक्षिणी पाकिस्तान से होकर जाते हैं।
भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तान से अनुरोध किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपनी हवाई सीमा से उड़ान की अनुमति देते हुए बंद चल रहा एक रूट खोल दे।’ 21 मई को पाकिस्तान ने भारत की तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विमान को अपनी हवाई सीमा से उड़ान भरने की अनुमति दी थी। सुषमा स्वराज को किर्गिस्तान में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने जाना था।