बंगाल में पूरी तरह लॉकडाउन , मेट्रो सर्विस और उड़ानों पर से पाबंदी हटाने के संकेत
पश्चिम बंगाल में जल्द ही कुछ शर्तों के साथ बंद पड़ी मेट्रो सेवा को फिर से शुरू किया जाएगा।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (26 अगस्त) को इस बात के संकेत दिए। वहीं, उन्होंने बताया कि सितंबर में राज्य में तीन दिन पूरी तरह से लॉकडाउन लागू किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना वायरस से प्रभावित छह राज्यों से आने-जाने वाली उड़ानों पर से भी प्रतिबंध हटाने की तैयारी की जा रही है।
ममता बनर्जी ने कहा, “राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए अगले महीने (सितंबर) में तीन दिन 7, 11 और 12 तारीख को राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों का पालन करते हुए राज्य में मेट्रो सर्विस को जल्द ही शुरू किया जा सकता है। ममता ने कोरोना से अत्यधिक प्रभावित छह राज्यों से उड़ान सेवाओं पर लगे प्रतिबंध को भी हटाने के संकेत दिए।