स्वतंत्रता दिवस के मौके पर CM शिवराज का क्रांतिकारी फैसला, सभी को घर और 5 लाख तक मुफ्त इलाज का एलान

मध्यप्रदेश में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने वाली योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। जो परिवार आयकर के दायरे में नहीं आते, उन परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह क्रांतिकारी फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लिया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के लोगों के लिए कई योजनाओं का एलान राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस की परेड में किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने एक फैसले के तहत हर गरीब परिवार को मकान देने के लिए ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ शुरू करने की बात कही। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस एप में नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत घर बनाकर दिए जाएंगे।
भोपाल
मध्यप्रदेश में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने वाली योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। जो परिवार आयकर के दायरे में नहीं आते, उन परिवारों के भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह क्रांतिकारी फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लिया है।
MP News On occasion of Independence Day CM Shivraj says announced home and free treatment up to 5 lakhs
सीएम शिवराज सिंह चौहान – फोटो : अमर उजाला
50 परिवार पर एक सीएम जनसेवा मित्र
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का विस्तार किया जाएगा। अभी चार-पांच पंचायतों में एक सीएम जनसेवा मित्र कार्यरत हैं। आने वाले समय में हर 50 परिवार में एक सीएम जनसेवा मित्र को रखेंगे, जो उन परिवार की चिंता करेंगे।
पुलिस के लिए समर्पित राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पुलिस के साथी प्रदेश में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिन-रात कार्य करते हैं। आरक्षक से उपनिरीक्षक स्तर के कर्मचारियों को शासकीय कार्य के लिए की गई यात्रा हेतु प्रतिमाह 15 लीटर पेट्रोल की कीमत की प्रतिपूर्ति की जाएगी। पौष्टिक आहार भत्ते को 650 से बढ़ाकर 1000 रुपये और किट क्लोथिंग भत्ते को बढ़ाकर पांच हजार रुपये करने का काम किया है।
रोजगार में नए आयाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय नौकरियों में भर्ती करने के साथ-साथ स्व-रोजगार की कई योजनाएं मध्यप्रदेश में निरंतर चल रही हैं। अब 22 अगस्त को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना भी लांच होगी। इसके तहत युवा काम भी सीखेंगे और उन्हें आठ से 10 हजार रुपये महीने स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।