एशिया कप / अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रन से हराया, पहली बार सभी ग्रुप मैच जीते

दुबई. एशिया कप के छठे ग्रुप मैच में बुधवार को अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 136 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगान टीम ने पहली बार अपने सभी (दो) ग्रुप मैच जीते। उसने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था। 2014 में वह चार मैच में से सिर्फ एक ही जीत पाया था। अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर छह मैचों में यह तीसरी जीत है।
119 पर सिमटी बांग्लादेश की पारी: अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 255 रन बनाए। 256 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 42.1 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई। राशिद खान को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
अफगानिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में 57 रन बनाए: पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शाहिदी (58 रन) के अर्धशतक के बावजूद सात विकेट 41वें ओवर तक 160 रन पर ही गिर गए थे। उसके बाद राशिद और नइब ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर अंतिम पांच ओवरों में 57 रन बना दिए।
राशिद-नइब ने की अर्धशतकीय साझेदारी: नौंवें नंबर के बल्लेबाज राशिद ने 32 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया, जबकि नाइब ने 38 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। राशिद 57 और नइब 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।
शाकिब ने लिए चार विकेट: बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 42 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं, तेज गेंदबाज अबू हैदर ने 9 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
बांग्लादेश की खराब शुरुआत: लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 28 रन तक उसके दो विकेट गिर गए। 43 के स्कोर पर मोमिनुल और 79 रन पर मिथुन भी पवेलियन लौट गए। गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले शाकिब ने अच्छी बल्लेबाजी भी की। उन्होंने 32 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और पूरी टीम 42.1 ओवर में 119 रन पर सिमट गई।