चोरों को सत्ता देने से अच्छा है परमाणु बम गिराना – इमरान खान
इस्लामाबाद, 16 मई: —- पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री, तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने कहा है कि चोरों को सत्ता सौंपने की तुलना में पाकिस्तान पर परमाणु बम गिराना बेहतर होगा। पाकिस्तानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि उन्होंने अपने बनिगला स्थित आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए ये टिप्पणी की थी। इमरान खान ने कहा कि चोरों को देश पर राज करते देख वह स्तब्ध हैं। उन्होंने टिप्पणी की कि इन चोर नेताओं को सत्ता सौंपने की तुलना में परमाणु बम गिराना बेहतर होगा। उन्हें पुराने शासकों के भ्रष्टाचार की कहानियां सुनाने वाले ताकतवर नेता अब मुझे सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें दूसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपनी सरकार के प्रदर्शन पर ध्यान देने की सलाह दी गई थी। इमरान खान ने कहा कि 20 मई को लॉन्ग मार्च के जरिए हमें राजधानी इस्लामाबाद में घुसने से रोकने की ताकत किसी में नहीं है.
वेंकट, ekhabar रिपोर्टर,