सुलतानपुर : सुलतानपुर के अखण्डनगर नगर ब्लॉक के जगदीशपुर ग्राम पंचायत में बड़े स्तर पर धांधली देखने को मिल रही है ।बताते चले कि सरकार जहाँ पे स्वक्षता को लेकर इतनी जागरूकता आम जन मानस के बीच लाना चाह रही है ।वही जिनके ऊपर सरकार ने पूरी जिम्मेदारी दी है वही अपने जिम्मेदारियों पर खरे नही उतर रहे। बता दे सरकार ने नए वित्त में ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने के लिए बजट दिया है। जिनका एक मानक निश्चित किया है ।लेकिन प्रधान अपने मानकों पे खरे नही उतर रहे हैं।जहाँ सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी प्रदेश में किसी भी प्रकार के करप्शन को बर्दाश्त नही करने का बेड़ा उठाया है ।और कई ग्राम पंचायतों के प्रधान पंचायतों का पैसा गबन के के आरोप में जेल की हवा खा रहे हैं।ये शिकायत अनुपम सवेरा समाचार पत्र को मिली तो समाचार पत्र में अपने स्थाननीय संवाददाता से पूरी तरह छानबीन की जिससे ये पता चला की प्रधान मानक के बिल्कुल विपरीत काम करा रहा है। जो कि आम जनमानस या सरकार के लिए बिल्कुल सही नही है।इसकी बड़े स्तर जे जांच होनी चाहिए।और प्रधान के खिलाफ सरकार कोई ठोस कदम उठाए।ताकि सरकार जो पैसा पंचायत में जनता के लिए भेजती है वह उन तक सही से पहुंचे।
अब देखना ये है कि सरकार
ऐसे हो रहे करप्शन में कितना ठोस कदम उठाती है।
रिपोर्ट – स्थाननीय संवाददाता
सुलतानपुर