महराजगंज :- श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सुमेरगढ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सजवान से मिलकर शिकायत कर कहा कि ग्राम सभा की जमीन पर दबंगो का कब्जा होने के कारण पंचायत भवन नहीं बनने दिया जा रहा है । श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सुमेरगढ के ग्राम प्रधान पंचायत भवन बनवाने के लिये प्रयासरत है लेकिन गांव के कुछ दबंगो द्वारा गांव की जमीन पर कब्जा कर लिया है जिससे गांव का पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है इसी बात को लेकर गांव के दर्जनों लोग ग्राम प्रधान को 7 सितम्बर को रात 8 बजे के करीव गाली गलौज देते हुए मार पीट पर उतारू हो गए जिसको लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम हित गुप्ता ने 112 पर पुलिस को जानकारी दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची तथा बीरेंद्र व गुड्डू को थाने ले गयी लेकिन बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया जिसकी शिकायत रामहित गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज से किया और मामले में कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
इस सम्बंध में इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा विजयराज सिह से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर इसका समाधान किया जाएगा ।