पट्टी/प्रतापगढ़
पट्टी थाना प्रभारी पर धमकाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को वकीलों ने डीजीपी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
पट्टी तहसील में वकालत करने वाले मरियमपुर निवासी अमित चौरसिया का आरोप है कि 20 फरवरी को वह मुवक्किल के काम से थाने गए थे। इस दौरान थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने गालीगलौच करते हुए संगीन धाराओं में फर्जी मुकदमा लिख कर उन्हें जेल भेजने की धमकी दी थी। इससे आक्रोशित वकीलों ने तहसील में हंगामा करने के साथ गेट पर नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी का पुतला फूंका था। शनिवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ वकीलों ने पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता को सौंपा। थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए वकीलों ने दो मार्च को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम व एसपी का घेराव करने की चेतावनी दी। रवि सिंह, शिवशंकर सिंह, अमरजीत शर्मा, विकास तिवारी, नंदन चतुर्वेदी, उमेश तिवारी, मानस तिवारी, विकास त्रिपाठी, राहुल सिंह, कुलदीप तिवारी, आशीष तिवारी, अनुराग तिवारी आदि मौजूद रहे।