घुघली ब्लाक के ग्राम सभा अमसहा में नव निर्मित पंचायत भवन का सांसद व विधायक ने किया उद्घाटन ।
पनियरा विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड घुघुली के ग्राम सभा अमसहा में नव निर्मित पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दोनों ने ही विकास के रिकार्ड कायम किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है। आज प्रदेश के हर गरीब के पास पक्का मकान हो गया है। वहीं अब किसानों को सम्मान निधि भी मिलना शुरू हो गई
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में कांग्रेसियों का ही विकास होता था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश-प्रदेश के विकास के साथ ही यहां रहने वाले लोगों की भी चिंता व परवाह किया है।
पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य ही सबका साथ – सबका विकास करना है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने इस लक्ष्य के लिए दिन-रात काम में जुटी हुई हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।
इसी क्रम में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने घुघली नगर, खडेसर, रामपुर बल्डीहा तथा बसंतपुर में लोगो से जनसंपर्क करते हुए कहा कि आजादी के बाद गांवों में विकास का कार्य हो रहा है।
केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर गरीबों के कल्याण करने का कार्य कर रही है। विधायक ने रामपुर बल्डीहा गांव में विधायक निधि से बन रहे धर्मशाला का निरीक्षण भी किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष भोला मल्ल, रणजीत सिंह, अम्बिका सिंह अरविन्द चौधरी, वीरेंद्र लोहिया, मण्डल उपाध्यक्ष चतुर्भुजा सिंह, डॉ मृगेश बहादुर सिंह, राधेश्याम गुप्ता, सभासद प्रदीप गौड़, अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।