ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य के आरक्षण की अनंतिम सूची मंगलवार को जारी होगी। उसे ब्लॉक कार्यालयों पर चस्पा किया जाएगा। उस पर आपत्तियां भी ब्लॉकों में ही ली जाएंगी।
पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद के दावेदारों को आरक्षण की स्थिति जानने के लिए सबसे अधिक बेकरारी दिख रही है। कई साल से प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई लोग आरक्षण का प्रारूप तय होने के बाद ही निराश हो गए। कई दावेदार डीपीआरओ कार्यालय का चक्कर लगाने लगे और अभी आरक्षण की सूची का इंतजार कर रहे हैं। ब्लॉकों से आई रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान के साथ ही जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण की सूची मंगलवार को ब्लॉक कार्यालयों पर चस्पा कर दी जाएगी। डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि 2 मार्च को आरक्षण सूची चस्पा होने के बाद लोग उस पर 3 से 7 मार्च तक ब्लॉक मुख्यालय पर ही आपत्ति कर सकेंगे। जिलास्तरीय कमेटी के आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 14 मार्च को अंतिम आरक्षण सूची जारी की जाएगी।