पुरानी रंजिश को लेकर दबंग ने घर में घुसकर युवती को मारा पीटा शोर सुनकर पहुंची मां को भी पीटा।
मामला कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरदहा का है।जहां पर राम सूरत वर्मा व जोखू राम वर्मा के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा है।आज सुबह 9 बजे किसी बात को लेकर आज जोखू राम वर्मा के पुत्र रामआसरे वर्मा ने पड़ोसी रामसूरत वर्मा के घर में घुसकर उसकी बेटी उमा (परिवर्तित) नाम
वर्ष 16 जो घर में खाना बना रही थी को जबरन मारने पीटने लगा।
किसी तरह जान बचाकर उमा ने हल्ला गुहार मचाया तो घर के बगल खेत में काम कर रही उमा की मां भागकर घर पहुंची और बीच बचाव करने लगी। इसी बीच रामआसरे ने उमा की मां को भी मारा पीटा और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग निकला। पीड़िता का आरोप है कि राम आसरे दबंग व सरहंग किस्म का व्यक्ति है जिसके चलते हमारे पूरे परिवार को जान-माल का डर बना रहता है।पीड़िता ने कंधई थाना पहुंचकर दबंग राम आसरे के खिलाफ तहरीर दी और सख्त सख्त से कार्यवाही करने की मांग की।