शराब पीने से मानधाता व नगर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध हालात में छह लोगों की मौत हुई थी जबकि दो लोग बीमार हो गए थे। उसमें से एक की हालत रविवार को अस्पताल से घर आते समय फिर बिगड़ गई। उसे प्रयागराज के निजी अस्पताल में ले जाया गया है।
मानधाता के हरचेतपुर निवासी पूर्व प्रधान लखपति का बेटा हरिकेश (32) बिजली का काम करता है। परिजनों के मुताबिक गुरुवार को शराब पीने के बाद हरिकेश की हालत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल फिर शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी हालत में सुधार हुआ लेकिन सिर दर्द व आंख की रोशनी कम होने की समस्या बनी रही। फिर उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में इलाज के दौरान सिरदर्द में राहत मिली तो रविवार को उसे परिजन घर ला रहे थे। लेकिन रास्ते में फिर सिरदर्द होने लगा तो उसे लेकर प्रयागराज लौट गए। वहां निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।