श्रीमद भागवत् सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है । जो कि अमेठी जिले के जगदीशपुर क्षेत्र के रानीगंज (भागीरथ पुरम ) में डॉ प्रदीप तिवारी जी के यहाँ होगा
।कथा ब्यास हिंदुस्तान की लाडली राधा स्वरूप , विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता , परम पूज्या जया किशोरी जी के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीमद भागवत् कथा ज्ञान यज्ञ रस पान होगा ।इस संगीतमय श्रीमद भागवत् सप्ताह ज्ञान यज्ञ के मुख्य यजमान श्री रामप्रकाश तिवारी व श्रीमती विमला देवी तिवारी जी है यह संगीतमय श्रीमद भागवत् सप्ताह ज्ञान यज्ञ का प्रारम्भ मंगलवार 16 मार्च 2021 को और समापन सोमवार 22 मार्च 2021 को होगा ।इस संगीतमय श्रीमद भागवत् सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजनकर्ता डा. प्रदीप तिवारी एवं डा. प्रज्ञा बाजपेई जी है ।।सौजन्य से पं0 कृष्णा प्रसाद तिवारी स्मारक चिकित्सालय
( पूरे लाला, रानीगंज , जगदीशपुर,अमेठी व साईं आभा मैटरनिटी सेंटर
इन्हौना रोड ,शुकुलपुर बाजार – अमेठी)