एजेंसी : यूपी के अलीगढ़ में गांव करसुआ के पास हरियाणा रोडवेज की दो बसें आपस में टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों के मरने व करीब 34-35 लोगों के घायल होने की खबर है। यह हादसा पलवल व फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डिपो की बसों के टकराने से हुआ। प्राथमिक जांच में टायर पैंचर हादसे का कारण बताया जा रहा है। हादसे की इस खबर के बाद हरियाणा रोडवेज के पलवल और फरीदाबाद डिपो के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
हरियाणा रोडवेज की एक बस बल्लभगढ़ डिपो से सुबह 8 बजे अलीगढ़ के लिए रवाना हुई। फिरोजपुर झिरका के दोबा गांव निवासी प्रकाश इस बस पर ड्राईवर व नरियाला खुर्द का रहने वाला इमामुद्दीन परिचालक बताया गया है। रास्ते में अचानक टायर पैंचर होने या स्टेरिंग फेल होने पर अनियंत्रित हो गई तथा फुटपाथ व सड़क पार करते हुए सामने से आ रही हरियाणा रोडवेज की दूसरी बस से टकरा गई। इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही हादसास्थल पर पहुंची उत्तर प्रदेश के लोधा थाना पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया। थाना लोधा के स्टेशन ऑफिसर अभय कुमार के मुताबिक उन्हें हादसे की सूचना करीब साढ़े 12 बजे मिली। जिन दोनों बसों की आपस में भिड़ंत हुई हैं, उनमें एक बस पलवल डिपो व दूसरी बस फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डिपो की है। इनमें एक बस अलीगढ़ से होते हुए बल्लभगढ़ की ओर तथा दूसरी बस अलीगढ़ की ओर जा रही थी।
फिलहाल हादसे का कारण बस का पहियां फटना माना जा रहा है, लेकिन हादसे के सही कारणों का खुलासा तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रोडवेज अधिकारियों में बल्लभगढ़ डिपो के इंस्पेक्टर रामअवतार ने बताया कि बल्लभगढ़ डिपो के चालक के पैर में चोट है, जबकि परिचालक को गुम चोट बताई जा रही हैं। पुलिस प्रवक्ता अलीगढ़ अजब सिंह ने बताया कि इस हादसे में करीब 35 यात्री घायल है, जबकि पांच की मौत हुई है। मृतकों में तीन की पहचान कर ली गई है। जबकि एक महिला व एक पुरुष की अभी पहचान नहीं हो सकी है।