आज दिनांक-08-03-2021 को नई दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुआ l जिसमे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल गांधी जी द्वारा यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ .नीरज त्रिपाठी द्वारा संगठन को गतिशील एवं मजबूत बनाने में सफलतम कार्यकाल निर्वहन हेतु मूमेंटो देकर सम्मानित किया l
सम्मानित होने पर यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 2022 विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश के युवाओं को संगठित कर कांग्रेस की सरकार बनाने में संघर्ष जारी रहेगा l इस पर राहुल गांधी जी ने डॉ. नीरज त्रिपाठी की पीठ थपथपाई l
श्री राहुल गांधी जी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में संगठन को सुदृण एवं मजबूत बनाने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया और कहा कि आप सब कांग्रेस पार्टी के भविष्य है युवाओं को अपने कंधे पर देश की बागडोर लेकर चलने का आह्वाहन किया l कहा कि युवा आगे बढ़ेगें तो देश आगे बढ़ेगा l सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया l
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वी.वी.वेंकटेस जी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलवारु जी, राष्ट्रीय महासचिव प्रतिभा रघुवंशी जी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव जी, विधायक आनन्द शंकर सिंह जी, विधायक चिरंजीवी जी,मनीष चौधरी जी,विनीत कम्बोज जी, तनु यादव जी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारीगण एवं देश के सभी प्रदेशों के अध्यक्षगण उपस्तिथ रहे l
आपका
डॉ. नीरज त्रिपाठी